ब्रेकिंग:

IND vs SA Test : सेंचुरियन में टीम इंडिया की पहली जीत, दक्षिण अफ्रीका को 113 रन से हराया

नई दिल्ली। सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 113 रनों से हरा दिया है। इसके साथ ही विराट की टोली ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। 305 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम पांचवें दिन 191 रनों पर ढेर हो गई। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने 3-3 विकेट निकाले, जबकि मो. सिराज तथा आर. अश्विन को 2-2 विकेट मिले।

भारत ने अपनी पहली पारी में 327 और दूसरी पारी में 174 रन बनाए थे। दक्षिण अफ्रीका पहली पारी में 197 रन ही बना पाई थी। अब टीम इंडिया की नजर दूसरा टेस्ट जीतकर पहली बार साउथ अफ्रीका को उसी के घर में टेस्ट सीरीज हराकर इतिहास रचने पर है। दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा। जबकि तीसरा टेस्ट 11 जनवरी से केपटाउन में होगा। सेंचुरियन टेस्ट में उपकप्तान केएल राहुल मैन ऑफ द मैच रहे। सेंचुरियन में भारत की पहली टेस्ट विजय है।

हले दिन केएल राहुल ने शानदार शतक जड़ा था। 14 साल बाद किसी भारतीय ओपनर ने अफ्रीकी सरजमीं पर शतक लगाया था। राहुल से पहले 2007 में वसीम जाफर ने 116 रनों की पारी खेली थी। मैच के तीसरे दिन साउथ अफ्रीका की पहली पारी के दौरान मोहम्मद शमी ने 5 विकेट झटके। इसके साथ ही उन्होंने अपने 200 विकेट भी पूरे कर लिए।

केएल राहुल की तरह भारत के दूसरे ओपनर मयंक अग्रवाल ने भी बेहतरीन बैटिंग की। उन्होंने पहली पारी में 60 रन बनाए। मयंक और राहुल ने 127 रन की ओपनिंग साझेदारी की। यही वह नींव थी, जिस पर गेंदबाजों ने जीत की इमारत खड़ी की। मोहम्मद शमी ने इस मैच में 8 विकेट झटके।

सेंचुरियन के मैदान में दक्षिण अफ्रीका का रिकॉर्ड बेहतरीन है और एक ही मैदान में सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने के मामले में अफ्रीकी टीम दूसरे नंबर पर है। पाकिस्तान ने कराची में 43 में से 23 मैच जीते हैं और इस सूची में पहले नंबर पर है, लेकिन वहां पाकिस्तान का जीत प्रतिशत 53.49 का है, जबकि सेंचुरियन में अफ्रीका ने करीब 80 फीसदी मैच जीते हैं। वहीं इंग्लैंड ने क्राइस्टचर्च में 15 में से आठ और भारत ने मोहाली में 13 में से सात मैच जीते हैं। इंग्लैंड डरबन में 16 में से छह मैच जीता है।

 

Loading...

Check Also

मुम्बई में एनसीपी नेता एवं पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुम्बई : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com