ब्रेकिंग:

मेकअप करते समय ये जरुरी बातें ध्यान नहीं रखी तो बिगड़ सकता है आपका चेहरा

खूबसूरत दिखने के लिए मेकअप का सहारा लिया जाता है. इसे ठीक से किया जाए तो खूबसूरती में चार चाँद लग जाते है मगर छोटी-छोटी सी गलतिया आपके लुक को पूरी तरह से खराब कर देती है. यदि कोई मेकअप मिस्टेक कर दी है तो उसे तुरंत ठीक कर ले.

चेहरे पर ब्लशर लगाती है तो जरूरत से अधिक ब्लशर लगाना या सही तरीके से ब्लशर न लगाने के कारण यह आपको उम्र से बढ़ा दिखा सकता है. चाहे तो ब्लशर में थोड़ा ट्रांसलूसेंट पाउडर मिला कर ब्रश की सहायता से ब्लशर लगाए. रात की पार्टी के लिए स्मोकी आई लुक पसंद किया जाता है. डार्क मेकअप आँखों को छोटा कर देता है. इसके लिए आई लाइनर को अच्छी तरह से ब्लेंड करे ताकि लाइन नजर न आए.

वेक्स करते समय ध्यान रखे, वेक्स को ज्यादा तापमान में गर्म न करे. स्टिकी लिप्स से बचने के लिए मेगा शाइन लिप ग्लॉस का चुनाव करे. ज्यादा लिप ग्लास का इस्तेमाल न करे. इसके बाद टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करे. इससे लिप ग्लॉस आसानी से फेल जाएगी. मस्कारा लगाते समय पहले एक कोट लगाए, उसके सूखने के बाद ही दूसरा कोट लगाए.

Loading...

Check Also

नवरात्रि पर कार्यरत आकांक्षा दीदियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा / अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी, लखनऊ : आकांक्षा समिति जो महिला सशक्तिकरण …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com