नई दिल्ली। दो महीने बाद Apple अपनी 10वीं सालगिरह के मौके पर नए iPhone को लॉन्च करने जा रही है। हमेशा की तरह इस बार भी लॉन्च से पहले ही आईफोन की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। कंपनी का ट्रैक रिकॉर्ड रहा है कि लॉन्च से पहले ही इसके डिजाइन लीक हो जाते हैं। पिछले कुछ महीनों से डिजाइन, रेंडर, डायग्राम से लेकर इंडस्ट्री कॉन्सेप्ट इंटरनेट पर दिखते रहे हैं।
अब एक डिजाइन लीक को फाइनल माना जा रहा है। फोर्ब्स ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और दावा किया है कि यह iPhone 8 या iPhone ऐनिवर्सरी एडिशन है। इस वेबसाइट के मुताबिक इसने केस डिजाइनर नोडू के सप्लाइ चेन से ये CAD फाइल हासिल की है। इन्हीं फाइल के आधार पर डिजाइन तैयार किए गए हैं।
इन तस्वीरों में यह साफ है कि इस बार कंपनी डिस्प्ले ज्यादा और बेजल कम देगी। सैमसंग, एलजी और शाओमी ने ऐसा पहले भी किया है। तस्वीरों और लीक्ड रिपोर्ट्स के आधार पर बात की जाए तो iPhone 8 में 5।8 इंच की ओलेड डिस्प्ले दी जाएगी। इसके अलावा इस डिजाइन रेंडर में दो रियर कैमरे देखे जा सकते हैं जिनका सेटअप वर्टिकल है। रिपोर्ट के मुताबिक वर्टिकल रियर कैमरा देना का मकसद इसमें ऑग्मेंटेड रियलिटी, 3D सेंसिंग और डेप्थ ऑफ फील्ड फीचर शामिल करना है।
फिलहाल ये साफ नहीं है कि टच आईडी को डिस्प्ले में शामिल किया जाएगा या नहीं। क्योंकि कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि इस बार टच आईडी को बायोमैट्रिक स्कैन के तौर पर यूज किया जाएगा। यानी यहीं से फेशियल रिकॉग्निशन के जरिए आईफोन अनलॉक हो सकता है।