मुंबई। अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी 5 नवंबर को पड़े पर्दे पर रिलीज हो गई थी। ये फिल्म रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी है। फिल्म को फैंस का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फैंस को फिल्म कितनी पसंद आई इसका साफ रिजल्ट फिल्म की ओपनिंग कलेक्शन में देखने को मिला।
वहीं अभी तक फिल्म की कमाई में कोई रुकावट नहीं आई है। अब तक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 77 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब ‘सूर्यवंशी’ जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी।
अब ‘सूर्यवंशी’ नेटफ्लिक्स पर भी रिलीज होगी। फिल्म दिसंबर के पहले हफ्ते से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होना शुरू हो जाएगी। अभी तक निर्माताओं ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। ओटीटी प्लेटफॉर्म और फिल्म के निर्माताओं ने एक बड़ी कमाई करने की उम्मीद में एक दूसरे के साथ हाथ मिलाया है।
सूर्यवंशी को 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया, वहीं 66 देशों में इसे 1300 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। जब से कोरोना देश में आया तब से पहली बार हुए कि किसी फिल्म में इतना ज्यादा कलेक्शन किया। अक्षय की फिल्म ने सिनेमाघरों की रौनक बढ़ा दी।