ब्रेकिंग:

लखनऊ: आमरण अनशन पर बैठे सपा विधायक की बिगड़ी हालत, सिविल अस्पताल में हुए भर्ती

अशाेक यादव, लखनऊ। विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने वाले विधायक राकेश प्रताप सिंह का शुक्रवार को तीसरे दिन आमरण अनशन जारी रहा। राकेश प्रताप सिंह अपने क्षेत्र की दो जर्जर सड़कों के पुनर्निर्माण न होने से नाराज हैं। शुक्रवार देर रात लखनऊ पुलिस ने विधायक को आमरण अनशन से उठाकर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया।

इंस्पेक्टर हजरतगंज श्याम बाबू शुक्ला के मुताबिक डॉक्टरों की टीम विधायक का स्वास्थ्य चेकअप करने आई थी। चिकित्सकों की सलाह पर विधायक को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले धरने पर बैठे विधायक ने कहा कि भाजपा के 150 विधायक सरकार से नाराज हैं और समाजवादी पार्टी से जुड़ना चाह रहे हैं। गौरतलब है कि सपा विधायक जीपीओ पर धरना दे रहे हैं। विधायक ने रविवार को विधानसभा अध्यक्ष को त्याग पत्र सौंपा था।

उन्होंने कहा कि पूरा देश दीपावली मना रहा है, ऐसे में मजबूर होकर उन्हें आमरण अनशन का फैसला लेना पड़ा।सोचा कि दीपावली पर तो दुश्मन को भी भूखे नहीं रखा जाता।ऐसे में शायद सरकार उनके आमरण अनशन से जाग जाए और उनके क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने की पहल कर दे।

वहीं, विधायक का आरोप है कि सिविल अस्पताल में जबरजस्ती दोनों हाथ को बाधकर ड्रिप लगाई गई है।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com