अशाेक यादव, लखनऊ। लाखीमपुर हिंसा के मुख्य आरोपी केंद्रीय राज्य मंत्री के पुत्र आशीष मिश्रा समेत सभी आरोपी इस बार अपनी दिवाली जेल में ही मनाएंगे। अधिवक्ता की मौत पर शोक प्रस्ताव की वजह से बुधवार को आशीष मिश्रा, आशीष पाण्डेय व लवकुश राणा की जमानत अर्जी पर जिला जज की अदालत में सुनवाई नहीं हो सकी।
बुधवार को नियत समय पर आशीष मिस्र के अधिवक्ता अवधेश दुबे व अवधेश कुमार सिंह, अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता डीजीसी अरविंद त्रिपाठी, एसपीओ एसपी यादव मय विवेक के अदालत में मौजूद रहे, लेकिन शोक प्रस्ताव की वजह से बहस नहीं हो सकी।
तिकुनिया कांड में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत अर्जी तीसरी बार भी खारिज कर दी गई, अब 15 नवंबर को अगली सुनवाई होगी। वहीं, आशीष मिश्रा, लवकुश और आशीष पांडे की जमानत अर्जी की सुनवाई भी अब 15 नवंबर को होगी। इसके साथ ही अब सभी आरोपी अपनी दिवाली जेल में ही मनाएंगे।