ब्रेकिंग:

UP सरकार का फैसला, नुकसान हुए फसलों की भरपाई के लिए जारी की 160 करोड़ रुपए की मदद राशि

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने बाढ़ प्रभावित 35 जिलों में फसल से हुए नुकसान की भरपाई के लिए 160 करोड़ रुपये की सहायता राशि जारी कर दी है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक अब तक 180 करोड़ रुपये के नुकसान का आकलन किया जा चुका है। जिसमें से 160 करोड़ रुपये की सहायता राशि किसानों को जारी कर दी गई है।

वहीं, एक लाख से अधिक किसानों को राज्‍य आपदा मोचक निधि के जरिये सहायता राशि जारी की गई है। गौरतलब है कि भारी बारिश और नदियों में उफान के कारण प्रदेश के कई जिलों में फसलों को नुकसान हुआ है। इसके अलावा पूर्वांचल के जिले सबसे ज्‍यादा बाढ़ से प्रभावित रहे।

वहीं, किसानों की परेशानी को देखते हुए सीएम योगी ने खुद बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर हालात का जायजा लिया था। सीएम ने मंत्रियों और विधायकों को भी बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर किसानों की मदद के निर्देश दिए थे।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com