ब्रेकिंग:

शाहजहांपुर वकील हत्याकांड को लेकर विपक्ष ने योगी सरकार को घेरा

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में कचहरी परिसर में अधिवक्ता की गोली लगने से हुई मौत को लेकर समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी ने योगी सरकार को कानून व्यवस्था के मुद्दे पर घेरा है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को फेसबुक पर पोस्ट किया “यूपी के मुख्यमंत्री दावा करते थे कि गुंडे-बदमाश प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं। यहां तो गुंडे-बदमाश कोर्ट में घुसकर वकील की हत्या कर रहे हैं।

शाहजहांपुर की घटना ने फिर एक बार स्थापित कर दिया कि भाजपा राज में कोई आमजन सुरक्षित नहीं है और सरकार कानून व्यवस्था सुधारने की बजाय केवल झूठ का ढोल बजाने में व्यस्त है।” सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया “शाहजहाँपुर में कोर्ट में ही एक वकील की सरेआम हत्या ने ‘एनकाउंटर सरकार’ के झूठे प्रचार का सच जनता के सामने लाकर रख दिया है। भाजपा सरकार में उप्र ‘ईज ऑफ डूइंग क्राइम’ में ‘नंबर वन’ हो गया है। #भाजपा_खत्म।”

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा “ यूपी के जिला शाहजहांपुर के कोर्ट परिसर में वकील की आज दिन दहाड़े हुई हत्या अति-दुखद व शर्मनाक जो यहां की भाजपा सरकार में कानून-व्यवस्था की स्थिति व इस सम्बंध में सरकारी दावों की पोल खोलती है। अब अन्ततः यही सवाल उठता है कि यूपी में आखिर सुरक्षित कौन? सरकार इस ओर समुचित ध्यान दे।”

गौरतलब है कि जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में स्थित कचहरी परिसर के रिकार्ड रूम में सोमवार सुबह एक अधिवक्ता की गोली लगने से मौत हो गयी थी। सरेआम वकील की हत्या से कचहरी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लग गया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

Loading...

Check Also

रेलमंत्री वैष्णव ने महाकुम्भ – 2025 की तैयारियों का किया अवलोकन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयागराज / फाफामऊ / नई दिल्ली : रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com