ब्रेकिंग:

पहले त्‍योहारों में लगता था कर्फ्यू, अब कोरोना भी भाग जाता है: मुख्यमंत्री

अशाेक यादव, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकारें पहले भी थीं लेकिन विकास नहीं था। अब सरकार भी है और विकास भी। जब से केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है, उत्तर प्रदेश बदल गया है।

शारदीय नवरात्र की शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले पहले त्योहार आते थे तो कर्फ्यू लग जाता था, अब त्योहार आते हैं तो कोरोना महामारी भी भाग जाती है। आज हम कोरोना को पूरी तरह रोकने में सफल हुए हैं। उत्तर प्रदेश 44 योजनाओं के साथ देश में नंबर वन है।

सीएम योगी आदित्यनाथ, बुधवार को महंत अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय जंगल कौडिया के लोकार्पण समारोह एवं ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की 12 फुट उची कांस्य प्रतिमा के अनावरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उनके साथ मंच पर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और स्थानीय जन प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले सड़कें जर्जर थी, लोगों को बिजली के लिए तरसना पड़ता था। शिक्षा और स्वास्थ्य की समुचित व्यवस्था भी नहीं थी। लोगों की सुरक्षा पर कोई ध्यान ही नहीं था। 2017 में जब भाजपा की सरकार प्रदेश में आई तो सड़कें भी बनीं। गांव-गांव बिजली पहुंची। शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर ऐतिहासिक कार्य हुए। सुरक्षा को लेकर तो संदेह ही खत्म हो गया। कोरोना जैसी महामारी भी टिक नहीं सकी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास का रास्ता जो बंद था, उसे खोलने का कार्य भाजपा सरकार ने किया। आज बदला हुआ उत्तर प्रदेश सबके सामने है। हम कोरोना को पूरी तरह रोकने में सफल हुए हैं। पहले लोग प्रदेश के विकास की कल्पना भी नहीं करते थे। अब तो 44 योजनाओं के साथ उत्तर प्रदेश देश में नंबर वन है। उन्होंने कहा कि 20 अक्तूबर को प्रधानमंत्री कुशीनगर आ रहे हैं।

कुशीनगर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट और मेडिकल कालेज की सौगात देने जा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में खुल चुके और खुल रहे मेडिकल कालेजों की सूची भी गिनाई। बताया कि अगले महीने प्रधानमंत्री एम्स का उद्घाटन करने गोरखपुर भी आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने सरकार के उस नारे को भी दोहराया कि जब सोच ईमानदार तो काम दमदार।

इस मौके पर उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार से पहले प्रदेश में नकल का कारोबार था। सरकार ने प्रतिबद्धता के साथ नकलविहीन परीक्षा कराने में सफलता हासिल की। नई शिक्षा नीति की वजह से शिक्षा व्यवस्था की बेहतरी के लिए व्यापक परिवर्तन किए जा रहे हैं। उप मुख्यमंत्री ने मंच से हर महाविद्यालय में बन रहे प्लेसमेंट सेट, शिक्षकों के नए पदों के सृजन और नए वि़द्यालयों, महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों के खोले जाने की भी जानकारी दी। आभार ज्ञापन प्रदेश की उच्च शिक्षा राज्यमंत्री नीलिमा कटियार ने किया।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com