ब्रेकिंग:

UP विधानसभा का विशेष सत्र 18 अक्टूबर को, राष्ट्रपति कोविंद का भी होगा संबोधन

अशाेक यादव, लखनऊ। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 18 अक्टूबर को यूपी विधानमंडल का विशेष सत्र आयोजित होगा। वहीं इस विशेष सत्र को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संबोधित करेंगे। सत्र को लेकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपनी सहमति दे दी हैं।
बता दें कि पिछले दिनों राष्ट्रपति ने अपने दौरे के दौरान विधानसभा देखने की इच्छा जताई थी।

इस अवसर पर योगी सरकार कुछ खास राजनीतिज्ञों को आमंत्रित करने की तैयारी कर रही है। रविवार को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन इस विशेष सत्र को बुलाने संबंधी संसदीय कार्य विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

इस विशेष संयुक्त सत्र में विधानसभा व विधान परिषद सदस्य शामिल होंगे। इससे पहले भी योगी सरकार गांधी जयंती पर विशेष सत्र बुलाकर महात्मा गांधी पर लंबी चर्चा का आयोजन कर चुकी है। इसके अलावा सतत विकास के लक्ष्य पर भी विशेष सत्र आहूत किया जा चुका है। वैसे विधानमंडल के सामान्य सत्रों की बात करें तो अगस्त में ही मानसून सत्र सम्पन्न हुआ था। जिसमें अनुपूरक बजट पास कराया गया था।

अब एक और अनुपूरक बजट लाने के लिए नवंबर-दिसंबर में शीतकालीन सत्र होगा। इसके अलावा अगले साल की शुरुआत में चार महीने के लेखानुदान के लिए भी विधान मंडल सत्र आहूत किया जाएगा। उस समय विधानसभा चुनाव होने वाले होंगे।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com