ब्रेकिंग:

अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस को एनपीएस दिवस के रूप में मनाया जाएगा: एसबीआई

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने एनपीएस (नेशनल पेंशन सिस्टम) दिवस शुरू करने की घोषणा की है। बैंक ने आज यहां जारी बयान में कहा कि एक अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर को एनपीएस दिवस के तौर पर शुरू करने की घोषणा की गई। एनपीएस दरअसल देश में पेंशनभोगी समाज के गठन के लिए भारत सरकार के मिशन के तहत पीएफआरडीए के अभियान के अनुरूप है।

एसबीआई के अध्यक्ष दिनेश खारा ने अपने लाखों ग्राहकों के बीच एनपीएस के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए अपनी सभी शाखाओं में इस पहल की शुरुआत की। श्री खारा ने एनपीएस दिवस के हिस्से के रूप में योनो एसबीआई पर सभी नागरिक क्षेत्र के तहत व्यक्तिगत ग्राहकों के लिए एनपीएस पंजीकरण कार्यक्षमता भी शुरू की।

उन्होंने कहा कि  हमें अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अनुरूप ‘एनपीएस दिवस’ मनाते हुए खुशी हो रही है। हमारा मानना है कि हमारे ग्राहकों के लिए एक स्वस्थ और सुरक्षित सेवानिवृत्ति सुनिश्चित करने के लिए एनपीएस में निवेश के महत्व को समझने का यह एक बेहतर अवसर है। हम एसबीआई में अपने ग्राहकों को एनपीएस के बारे में शिक्षित करना जारी रखेंगे जिससे उन्हें बहुत कम उम्र से ही अपने जीवन के सुनहरे दौर के लिए बचत की आदत विकसित करने में मदद मिलेगी।

एसबीआई द्वारा मनाया गया एनपीएस दिवस भारत में एक पेंशनभोगी समाज बनाने के लिए भारत सरकार के मिशन की दिशा में एक कदम है। राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली एक दीर्घकालिक निवेश उत्पाद है जिसमें बहुत कम लागत वाली संरचना होती है, जो बाजार से जुड़े रिटर्न की पेशकश करती है। एनपीएस को पीएफआरडीए द्वारा विनियमित किया जाता है।

Loading...

Check Also

महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे सौम्या माथुर ने किया बनारस-प्रयागराज-रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणासी : प्रयागराज संगम में लगने वाले आगामी महाकुम्भ मेला-2025 में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com