नई दिल्ली। भारत विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की योजना देशभर में 166 एकल आधार नामांकन और अद्यतन केंद्र खोलने की है। एक आधिकारिक बयान में शनिवार को यह जानकारी दी गई। फिलहाल 166 में से 55 आधार सेवा केंद्र परिचालन में हैं।
इसके अलावा बैंकों, डाकघरों तथा राज्य सरकारों द्वारा 52,000 आधार नामांकन केंद्रों का संचालन किया जा रहा है। बयान में कहा गया है कि यूआईडीएआई की योजना 122 शहरों में 166 एकल आधार नामांकन और अद्यतन केंद्र खोलने की है। आधार सेवा केंद्रों को सप्ताह के सातों दिन खोला जाता है।
अब तक इन केंद्रों ने दिव्यांग व्यक्तियों सहित 70 लाख लोगों की जरूरत को पूरा किया है। मॉडल ए के आस्क की क्षमता प्रतिदिन 1,000 नामांकन और अद्यतन आग्रहों को पूरा करने की है। वहीं मॉडल बी केंद्र 500 और मॉडल सी 250 नामांकन और अद्यतन अनुरोधों को पूरा कर सकते हैं। अब तक यूआईडीएआई ने 130.9 करोड़ लोगों को आधार नंबर दिया है।