ब्रेकिंग:

किसान सम्मेलन: यूपी सरकार ने बढ़ाए 25 रुपए गन्ने के दाम, सीएम योगी ने किया ऐलान

अशाेक यादव, लखनऊ। राजधानी में रविवार को किसान सम्मेलन आयोजित हुआ। जिसमें सीएम योगी ने किसानों के हित में कई घोषणाएं की हैं। वहीं, प्रदेशभर से आए किसानों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से बहुप्रतीक्षित गन्ना मूल्य बढ़ोत्तरी की घोषणा की गई है। इस दौरान सीएम योगी ने किसानों को बड़ी सौगात देते हुए गन्ने के मूल्य को पच्चीस रुपए बढ़ाने का ऐलान किया है।

बता दें कि रविवार को सीएम योगी ने किसान सम्मेलन (farmers conference) में शामिल होने आए थे। जहां उन्होंने किसानों को बड़ी सौगात दी है। जिसमें सीएम योगी ने कहा कि अगर हम गेहूं खरीद पर बात करते हुए कहा कि पिछली सरकार ने 19, 02, 098 किसानों को 12 हजार 808 करोड़ रुपए का भुगतान किया था। हमारी सरकार ने 43, 75, 574 किसानों को 36 हजार 504 करोड़ रुपए का गेहूं भुगतान उनके खाते में किया है।

इसके अलावा सीएम ने कहा कि पिछले 4.5 सालों के अंदर हमने किसानों से अन्न की रिकॉर्ड खरीद की है। इससे पहले की सरकारें भी कर सकती थीं। पिछली सरकारों से पूछना चाहिए कि उन्होंने किसानों से अन्न खरीदने की व्यवस्था क्यों नहीं की?

सीएम योगी का बड़ा ऐलान

  • 325 रुपए वाले गन्ने का भुगतान 350 रुपए
  • 315 रुपए वाले गन्ने का 340 रुपए भुगतान
  • मुख्यमंत्री योगी ने गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाया
  • CM ने 25 रुपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य बढ़ाया

वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने किसानों को बड़ी सौगात देते हुए ऐलान किया है। जिसमें योगी सरकार ने गन्ने के मूल्य को पच्चीस रुपए बढ़ाने का ऐलान किया है। इसी दौरान मुख्यमंत्री योगी ने बहुजन समाज पार्टी पर निशाना साधा। जिसमें उन्होंने कहा कि बसपा की सरकार में 21 चीनी मिलें बंद हुईं हैं।

 
Loading...

Check Also

राजपाल सिंह यादव पैतृक गांव सैफई में पंचतत्व में विलीन

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा जी श्री …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com