ब्रेकिंग:

कंपोजिट LPG सिलेंडर जिसे सांसद हेमा मालिनी ने किया लांच, मथुरा समेत 28 शहरों को होगा फायदा

अशाेक यादव, लखनऊ। किफायती और बेहतर सुविधा देने वाला कंपोजिट एलपीजी सिलेंडर लॉन्च हो गया है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) की ओर से ओमैक्स सिटी में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में सांसद हेमामालिनी ने इसे लॉन्च किया। ये सिलेंडर देश के 28 शहरों में मिलेगा। साथ ही उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन भी दिए गए। 

सांसद हेमामालिनी ने बताया कि वर्तमान में प्रयोग किए जा रहे लोहे के गैस सिलेंडरों के वजन की तुलना में यह काफी कम वजन का है और इनमें गैस की मात्रा का भी पता लगता रहेगा। आधुनिक रसोई के लिए यह सिलेंडर एकदम सही है। यह घरेलू वर्तमान सिलेंडर की तुलना में लगभग 50 प्रतिशत हल्का है। इस प्रकार गृहिणियों द्वारा इसका प्रयोग आसान होगा।

कार्यकारी निदेशक और राज्य प्रमुख (यूपीएसओ द्वितीय) आरके दुबे ने कंपोजिट सिलेंडर की खूबियों से अवगत कराया। बताया कि ये सिलेंडर पारदर्शी प्रकृति के हैं, जिससे ग्राहकों के लिए एलपीजी के स्तर को देखना आसान होगा। ये सिलेंडर पूर्ण रूप से जंग प्रतिरोधी हैं। बताया कि किसी तेल कंपनी द्वारा पहली बार कंपोजिट एलपीजी सिलेंडर लॉन्च किया गया है। इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई उज्ज्वला 2.0 योजना के तहत सांसद हेमामालिनी द्वारा 5 उज्ज्वला लाभार्थियों (प्रवासी श्रेणी) को घरेलू एलपीजी कनेक्शन प्रदान किए गए।

पीएमयूवाई कनेक्शन में 4.2 किलोग्राम अथवा दो 5 किलोग्राम अथवा एक 5 किलोग्राम का घरेलू सिलेंडर, एक घरेलू रेगुलेटर, एक सुरक्षा पाइप, एक हॉट प्लेट (गैस स्टोव) वितरित किए गए। पीएमयूवाई 2.0 कनेक्शन के साथ पहली एलपीजी रिफिल (सिलेंडर) भी मुफ्त दिया गया है। इस अवसर पर सीजीएम (एलपीजी) यूपीएसओ द्वितीय श्यामल देवनाथ, सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा, मंडल एलपीजी प्रमुख, आगरा पंकज कुमार, सीनियर मैनेजर (एलपीजी-एस) आगरा आईडीओ शिवेंद्र जैसवाल, सीनियर एसओ (एलपीजीएस), मथुरा-1 एलएसए अंकुश अंगुराना, ज्योत्सना गौतम, किशनचंद्र जैन समेत मथुरा के गैस वितरक उपस्थित थे।

 
Loading...

Check Also

उर्वरक की गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा कालाबाजारी रोकने के लिए जिलाधिकारी ने गठित की सात टीमें

नाहर सिंह यादव, कानपुर देहात : उर्वरक की गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा कालाबाजारी रोकने तथा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com