ब्रेकिंग:

भारत में 75 करोड़ कोविड टीके लगाए जाने पर उपराष्ट्रपति नायडू ने प्रसन्नता व्यक्त की

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने भारत में कोरोना वायरस के टीके की 75 करोड़ खुराक दिये जा चुकने पर मंगलवार को प्रसन्नता व्यक्त की और लोगों से संकोच छोड़ने तथा टीका लगवाने का आग्रह किया। उल्लेखनीय है कि देश ने सोमवार को कोविड-19 टीके की 75 करोड़ खुराक देने का मील का पत्थर पार कर लिया।

को-विन पोर्टल पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को शाम सात बजे तक 71 लाख से अधिक खुराकें दी गईं। उपराष्ट्रपति सचिवालय ने नायडू के हवाले से ट्वीट किया, “यह जानकर प्रसन्नता हुई कि हमने कोविड-19 टीके की 75 करोड़ खुराक देने का मील का पत्थर पार कर लिया है जबकि राष्ट्र हमारी स्वतंत्रता के 75वें वर्ष का जश्न मना रहा है।

स्वास्थ्य कर्मचारियों, सरकारी अधिकारियों और अन्य सभी लोगों की उनके असाधारण प्रयासों के लिए मैं प्रशंसा करता हूं।” उपराष्ट्रपति ने लोगों से संदेह और झिझक दूर करके टीका लगवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि देश सभी पात्र लोगों को टीका लगाने के लक्ष्य को प्राप्त करने की ओर अग्रसर है।

Loading...

Check Also

संविधान की शपथ लेकर असंवैधानिक कार्य करना लोकतंत्र के लिए घातक – राम गोविंद चौधरी

लोकतांत्रिक व्यवस्था में सुधार की गुंजाइश या संविधान के नाम पर सिर्फ हंगामा खड़ा कर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com