अयोध्या। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया आज सोमवार को भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने रामलला के दरबार में माथा टेककर आशीर्वाद लिया। इससे पहले उन्होंने हनुमानगढ़ी पहुंचे ते जहां उन्होंने बजरंगबली के दर्शन व हनुमान चालीसा का पाठ किया। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी।
उन्होंने अपने ट्टीट में लिखा- दुर्गम काज जगत के जेते, सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते.. हनुमानजी के चरणों में यूपी में AAP सरकार बनाने का अवसर देने की अर्ज़ी लगाई ताकि यहां भी प्रभु राम की कृपा से शिक्षा स्वास्थ्य बिजली पानी रोज़गार पर दिल्ली की तरह काम हो सके।
इससे पहले उन्होंने अयोध्या में रसिक पीठ, जानकी घाट, बड़ा स्थान पर जाकर साधु-संतों का आशीर्वाद लिया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, भगवान श्रीराम की कृपा और संतों के आशीर्वाद से ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ईमानदारी और विकास की राजनीति की नई परिभाषा बनती जा रही हैं।
इस दौरान दिल्ली के डिप्टी सीएम मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ राज्यसभा के सदस्य व आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह भी मौजूद रहे। दौरे से पहले उन्होंने ट्विट कर लिखा था, आज रामलला के दर्शन करने जा रहा हूँ। अयोध्या में प्रभु श्रीराम ने जनता की ख़ुशहाली की सत्ता का ऐसा मानक स्थापित किया कि ‘राम राज’ आज भी स्वच्छ शासन-प्रशासन की सर्वोच्च प्रेरणा माना जाता है। प्रभु चरणों में यही विनती है कि हमारे विचारों को सदैव पवित्र बनाए रखने की कृपा बनी रहे।