अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में हुई भारी तबाही पर खेद व्यक्त करते हुए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने आज सोमवार को सूबे की योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि बाढ़ पीड़ितों की सरकारी मदद ज्यादातर कागजी व हवा-हवाई है। इसके साथ ही उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वे हर संभव बाढ़ पीडितों की मदद करें।
बसपा प्रमुख मायावती ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिका, यूपी के खासकर पूर्वांचल में बाढ़ के कारण इस वर्ष फिर व्यापक तबाही व बर्बादी से लाखों परिवारों का जीवन अति-बेहाल हो गया है। आपेक्षित सरकारी मदद ज्यादातर कागजी व हवा-हवाई होने से बेघर हुए लोगों का जीवन अति कष्टदायी बना हुआ है, जो बेहद दुःखद। सरकार तुरन्त उचित कदम उठाए।
इसके साथ ही उन्होंने एक और ट्वीट किया है और लिखा, स्पष्टतः उचित सरकारी मदद के अभाव में अति-विपदा में जीवन व्यतीत कर रहे लोगों को अपने सामर्थ्य के हिसाब से मदद करने वाले बीएसपी के लोगों से पुनः अपील है कि वे बाढ़ पीडितों को बेसहारा न छोड़ें तथा उनके प्रति अपनी मानवीय जिम्मेदारी का यथासंभव निर्वहन जारी रखें।