ब्रेकिंग:

समाजवादी पार्टी की पूर्व सांसद फूलन देवी की लगेगी मूर्ति, 20 सितंबर को रायबरेली में होगा अनावरण

अशाेक यादव, लखनऊ। विधानसभा चुनाव से पहले चुनावी माहौल बनाने का दौर चल रहा है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी रायबरेली के ऊंचाहार में समाजवादी पार्टी पूर्व सांसद स्व.फूलन देवी की मूर्ति लगेगी। बताया जा रहा है कि 20 सितंबर को मूर्ति का अनावरण होगा।

फूलन देवी की मूर्ति के अनावरण के मौके पर सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.राजपाल कश्यप और समाजवादी पार्टी के विधायक एवं प्रबुद्ध सभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर मनोज पांडे मौजूद रहेंगे।

दरअसल यूपी के चुनाव में निषाद वोटों को एकजुट करने की मुकेश सहनी तैयारी कर रहे हैं। हाल में उत्तर प्रदेश में मुकेश सहनी ने अपने दल को लॉन्‍च किया है।

बिहार सरकार के मंत्री मुकेश सहनी का कहना है कि वो दिल्ली जाना चाहते हैं और दिल्ली का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर गुजरता है, इसलिए यूपी विधानसभा चुनाव में पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतरना चाहते हैं। पिछले दिनों उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंच मुकेश साहनी ने यूपी में वीआईपी पार्टी के विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था।

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा आसनसोल-नौतनवा-आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी के संचालन में बदलाव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों में यात्रियों की होने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com