ब्रेकिंग:

यूपी के 33 जिले कोरोना से पूरी तरह मुक्त, 24 घंटे में केवल 11 नए मामले सामने आए

अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी के 33 जिले कोरोना से पूरी तरह मुक्त हो चुके हैं। इन 33 जिलों में अब एक भी एक्टिव केस नहीं है। राज्य के 67 जिलों में शुक्रवार को कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।राज्य में इस समय एक्टिव केस की संख्या 199 हो गई है। तेजी से स्वस्थ हो रहे लोगों के कारण ही पॉजिटिवीटी रेट घटकर 0.01 रह गई है। स्वस्थ होने वालों का प्रतिशत भी बढ़ा है। यह 98.7 फीसदी है। 

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों में केवल 11 नए केस सामने आए हैं और एक भी मौत नहीं हुई है। इस दौरान राज्य में 2.26 लाख लोगों का टेस्ट भी किया गया। इसी के साथ यूपी में अब तक 7.42 करोड़ टेस्ट किये जा चुके हैं। 

कोरोना वैक्सीनेशन की बात की जाए तो अब तक करीब 7 करोड़ लोगों को पहली डोज दी जा चुकी है। इस तरह राज्य में वैक्सीन का कवरेज 8.47 करोड़ को पार कर गया  है। पिछले दो घंटों में ही करीब 12 लाख लोगों को वैक्सीन लगी है। 

इस बीच देश में 34 हजार 973 नए केस के साथ ही संक्रमित लोगों का आंकड़ा 3 करोड़ 31 लाख 74 हजार 954 हो चुका है। नए केस पिछले दिन के मुकाबले 19 प्रतिशत कम हैं। गुरुवार को देश में 43 हजार 263 केस सामने आए थे। अब तक कोरोना से देश में 4 लाख 42 हजार 9 लोगों की मौत हो चुकी है।

यूपी के यह जिले हुए कोरोना मुक्त

अलीगढ़, अमरोहा, अयोद्या, बागपत, बलिया, बलरामपुर, बांदा, बस्ती, बहराइच, बिजनौत, भदोही, चित्रकूट, चंदौली, एटा, देवरिया, फतेहपुर, गाजीपुर, गोंडा, हमीरपुर, हापुर, हरदोई, हाथरस, कासगंज, ललितपुर, महोबा, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, सहारनपुर, शामली, सिद्धार्थनगर और सोनभद्र। 

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com