गुवाहाटी। उपरी असम में ब्रह्मपुत्र नदी में माजुली द्वीव के समीप बुधवार को दो यात्री नौकाओं की आमने सामने की टक्कर में 120 से अधिक यात्रियों के डूबने की आशंका है।
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा ने इस हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए माजुली और जोरहाट जिला प्रशासन को त्वरित आधार पर राहत एवं बचाव कार्यों को चलाने का निर्देश दिया है तथा इसमें एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की मदद लेने को भी कहा गया है।
उन्होंने मंत्री बिमल बोरा को तत्काल माजुली पहुंच कर राहत एवं बचाव अभियान की निगरानी करने का निर्देश दिया है तथा मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव समीर कुमार सिन्हा को लगातार स्थिति पर नजर रखने को कहा है। मुख्यमंत्री कल स्थिति का जायजा लेने के लिए माजुली का दौरा करेंगे।