मुंबई। मुंबई सिविल कोर्ट के न्यायाधीश के. एम. जायसवाल ने सलमान खान के ‘हिट एंड रन’ और ‘काले हिरण के शिकार’ जैसे मामलों पर बने ऑनलाइन गेम ‘सेलमोन भाई’ पर बैन लगा दिया है। प्ले स्टोर से ‘सेलमोन भोई’ गेम को बैन कर दिया गया है।
सलमान ने अपनी अपील में कहा था कि -ऐसा करने से लोग उनकी इमेज खराब कर रहे हैं। सलमान के वकीलों की दलील सुनने के बाद कोर्ट जज ने इस गेम पर तुरंत रोक लगाने का आदेश जारी कर दिया। कोर्ट का कहना है कि इस गेम का कंसेप्ट और इससे जुड़ी कई चीज़ें सलमान खान से संबंधित हैं।
इस गेम को बनाने वाली कंपनी ने सलमान खान से इजाज़त नहीं ली थी। सलमान के वकील ने यह दलील दी कि व्यावसायिक लाभ के लिए कंपनी ने बॉलीवुड अभिनेता का इस्तेमाल किया है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 20 सितंबर को होगी।
कोर्ट ने गेम बनाने वाली कंपनी पैरोडी स्टूडियोज प्राइवेट लिमिटेड और उसके निदेशकों को गेम और एक्टर से जुड़ी किसी भी सामग्री के प्रसार, उसे पेश करने, पुनः पेश करने और फिर से बनाने पर पाबंदी लगा दी है।
गेमिंग कंपनी ने इस मामले में अपना पक्ष रखते हुए कहा कि यह गेम काल्पनिक है। सिर्फ इस खेल के शुरू में ‘सेलमोन भोई’ को शराब पीकर नशे में गाड़ी चलाते हुए दिखाया गया है।