नई दिल्ली। कोरोना वायरस की दूसरी लहर के मद्देनजर सरकारी दिशा निर्देशों की अनदेखी कर राजधानी दिल्ली में बिना मास्क घूम रहे करीब ढाई लाख लोगों के चालान काटे गए हैं।
दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि छह सितंबर को 1,031 लोगों के मास्क नहीं लगाने पर चालान काटे गए। इसके साथ ही कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच 19 अप्रैल से छह सितंबर तक 2,46,770 लोग मास्क पहनने के निर्देशों के उल्लंघन के दोषी पाये गये और इसके लिए उन पर जुर्माना लगाया गया।
करीब साढ़े चार माह में सार्वजनिक स्थानों पर शारीरिक दूरी का ख्याल रखने का उल्लंघन करने वाले 29,230, थूकने पर 1,532 और शराब, गुटखा, तंबाकू आदि के सेवन करने के मामले में 1,779 चालान किए गए हैं।
इस प्रकार पुलिस अब तक कोरोना वायरस के मद्देनजर कानून का उल्लंघन करने के मामले में 2,80,765 लोगों का चालान काट चुके हैं। गौरतलब है कि दूसरी लहर के दौरान कोराेना दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने पर 2000 रुपये जुर्माने का प्रावधान है।