ब्रेकिंग:

यूपी: अयोध्या और अमेठी समेत 24 जिले कोरोना मुक्त, सिर्फ 12 जिलों में नए केस

अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी के 24 जिलों में पिछले 24 घंटों में कोरोना के एक भी केस सामने नहीं आने का दावा किया गया है। इन 24 जिलों में अलीगढ़, अमेठी, अमरोहा, अयोध्या, ​बलिया, बागपत, बांदा, बस्ती, बिजनौर, चित्रकूट, देवरिया, फतेहपुर, गाजीपुर, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, ​ललितपुर, महोबा, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, शामली और सीतापुर का नाम शामिल है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय से जारी हुए बयान में यह दावा किया गया है कि इन जिलों में कोरोना संक्रमण नहीं है। पिछले 24 घंटों में जितने सैंपल टेस्ट किए गए, उनमें से केवल 12 जिलों में 26 नए केस सामने आए हैं। इस बयान में बताया गया है कि उत्तर प्रदेश में अब केवल 250 एक्टिव केस हैं और रोजाना के पॉजिटिव रेट 0.01 फीसदी रह गई है। जबकि रिकवरी रेट 98.7 फीसदी है। पिछले 24 घंटों में कुल 15 कोविड मरीज रिकवर हुए हैं।

बता दें कि राज्य भर में अब तक 7.69 करोड़ लोगों को वैक्सीन लग चुकी है और 6 करोड़ से ज्यादा लोगों को कम से कम पहला डोज लग चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटा अनुसार, उत्तर प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या कुछ पड़ोसी राज्यों की तुलना में बेहतर है। दिल्ली में कोविड-19 के कुल एक्टिव केस 362 हैं, छत्तीसगढ़ में 381 और उत्तराखंड में 410। जबकि मध्य प्रदेश के 101, झारखंड के 141 और बिहार के 81 केसों की तुलना में उत्तर प्रदेश के केसों की संख्या ज्यादा है।

गौरतलब है कि राज्य में अगस्त में कोरोना संक्रमण में गिरावट शुरू हो गई थी, लेकिन फिलहाल फिरोजाबाद समेत कुछ जिलों में डेंगू और वायरल बुखार का प्रकोप दिख रहा है।

Loading...

Check Also

गोजए और प्रेस क्लब गोरखपुर द्वार गोष्ठी का आयोजन, पत्रकार एवं समाजसेवी होंगे सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोरखपुर : गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन और प्रेस क्लब गोरखपुर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com