अशाेक यादव, लखनऊ। अमिताभ ठाकुर को पिछले महीने 27 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। ठाकुर पर मुख्तार अंसारी के कहने पर रेप के आरोपी सांसद अतुल राय को बचाने के लिए आपराधिक षड्यंत्र रचने का आरोप है। अमिताभ ठाकुर ने अब 9 अफसरों के खिलाफ कंप्लेंट दर्ज कराई है। इस कंप्लेंट में एडिशनल चीफ सेक्रेटरी अवनीश अवस्थी का भी नाम शामिल है। इस कंप्लेंट पर 6 सितंबर को सुनवाई होगी।
अमिताभ ठाकुर ने आरोप लगाया है कि उनको बदला लेने की नीयत से नौकरी से निकाला गया साथ ही फर्जी मुकदमे में जेल भेज दिया गया। एसीपी अवनीश अवस्थी, डीजीपी मुकुल गोयल, पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर, एसीपी गोमती नगर श्वेता श्रीवास्तव, इंस्पेक्टर गोमती नगर, इंस्पेक्टर हजरतगंज, डीजी भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के साथ डीजी वुमेन पावर लाइन का नाम भी अमिताभ ठाकुर की कंप्लेंट में शामिल है।
रेप पीड़िता और गवाह ने कोर्ट के बाहर आत्महत्या करने से पहले फेसबुक लाइव भी किया था। फेसबुक लाइव में पीड़िता और उसके दोस्त ने एसएसपी अमित पाठक, सीओ अमरेश सिंह, दरोगा संजय राय और उनके बेटे विवेक राय, पूर्व आईजी पर भी उत्पीड़न का आरोप लगाया था। पीड़िता ने अमिताभ ठाकुर पर भी आरोप लगाए थे।