बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने रविवार को कहा कि वह निजी तौर पर बेंगलुरु की बड़ी परियोजनाओं की निगरानी करेंगे और अपने कामकाज के दिन का पहला घंटा इन योजनाओं के पर्यवेक्षण को देंगे। यहां आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, बेंगलुरु के लिए हमारे पास विशाल दृष्टिकोण है।
सबसे बड़ी चुनौती यह है कि क्या हम इन परियोजनाओं को लागू करने की समयसीमा के अनुरूप कार्य करने में सक्षम होते हैं या नहीं। इसलिए शीघ्र योजना, सटीक योजना और योजना को सटीक तरीके से लागू करना अहम है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी अहम परियोजनाओं की जवाबदेही जरूरी है। उन्होंने कहा, ” बेंगलुरु के संबंध में मैंने फैसला लिया कि मैं व्यक्तिगत रूप से महानगर की सभी बड़ी परियोजनाओं की प्रगति का पर्यवेक्षण मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा करूंगा।
अगले 20 दिनों में मेरी सूचना पट्टिका तैयार हो जाएगी, वहां रोजाना की प्रगति दर्ज होगी और मैं अपने कामकाज का पहला घंटा बेंगलुरु की विशाल परियोजनाओं की प्रगति के पर्यवेक्षण पर व्यय करूंगा।” मुख्यमंत्री ने बताया कि जिन परियोजनाओं की वह निगरानी करेंगे उनमें मेट्रो, बाह्य रिंग रोड और सिटी सेंटर से हवाई अड्डे तक बनने वाली हाई स्पीड ट्रेन शामिल है।