मेंगलुरु। मेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमाशुल्क अधिकारियों ने दुबई से आए एक यात्री के पास से 335 ग्राम सोना बरामद किया है। इसकी कीमत 16,21,400 रुपए आकी गई है। यह सोना केरल के कासरगोड निवासी मोहम्मद नवास के पास से बरामद किया गया। इसे दो स्केटिंग बोर्ड में लगी रॉड में छिपा कर रखा गया था।
यह यात्री एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या आईएक्स 384 से शनिवार को दुबई से यहां पहुंचा था। सीमाशुल्क विभाग की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि सीमाशुल्क अधीक्षक एम मनोकर्थायिनी की अगुवाई में यह अभियान चला जिसमें अधीक्षक बी एम नागेश कुमार, नवीन कुमार, शुभेंदु रंजन बेहेरा, विराग शुक्ला, वी एस अजित कुमार, पीसी पधी, सतीश कुमार और निरीक्षक प्रफुल मित्तल शामिल थे। मामले की जांच की जा रही है।