नई दिल्ली। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने शनिवार को झारखंड के गुआ स्थित खदानों की क्षमता बढ़ाने और 40 लाख टन के पैलेट संयंत्र की स्थापना के लिए राज्य में अगले तीन साल में 4,000 करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता जतायी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा झारखंड औद्योगिक और निवेश संवर्द्धन नीति 2021 की घोषणा किए जाने के मौके पर सेल ने निवेश संबंधी प्रतिबद्धता जतायी।
इस्पात मंत्रालय के तहत आने वाली सेल देश में सबसे बड़ी इस्पात विनिर्माता कंपनियों में से है। उसके झारखंड में बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) सहित पूरे देश में पांच एकीकृत संयंत्र और तीन विशेष इस्पात संयंत्र हैं। सेल के कार्यकारी निदेशक (संचालन) अजय अरोड़ा ने कहा, “हमने अगले तीन साल में झारखंड में 4,000 करोड़ रुपये खर्च करने की प्रतिबद्धता जताई है।”
अरोड़ा ने कहा कि यह निवेश सेल की कैप्टिव गुआ खदानों की क्षमता को मौजूदा 40 लाख टन से बढ़ाकर एक करोड़ टन करने के लिए किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पैलेट संयंत्र गुआ खदानों में स्थित एक नयी परियोजना है और कंपनी उसकी स्थापना का काम तीन वर्षों में पूरा कर लेगी।