ब्रेकिंग:

कम खरीद दरों के विरोध में किसानों का प्रदर्शन, राजमार्ग पर फेंक दिए कई टन टमाटर

औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले के किसानों ने थोक विक्रेताओं की कम खरीद दरों के विरोध में बृहस्पतिवार को नागपुर-मुंबई राजमार्ग के किनारे कई टन टमाटर फेंके। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि औरंगाबाद जिले के गंगापुर तालुका के किसान टमाटर से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर सुबह लासुर स्टेशन पहुंचे और टमाटर को राजमार्ग के किनारे फेंक दिया।

शिलगांव थाना के प्रभारी सहायक पुलिस निरीक्षक रवींद्र खांडेकर ने कहा, “किसान टमाटर लदे दो-तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के साथ आए और लासूर स्टेशन पर हंगामा किया। उन्होंने टमाटर को राजमार्ग के किनारे फेंक दिया। इस दौरान वाहनों की आवाजाही निर्बाध रही।”

थोक विक्रेताओं से बेहतर खरीद दर की मांग को लेकर किसानों ने धरना दिया। गंगापुर के धमोरी खुर्द गांव के उप सरपंच रवींद्र चव्हाण ने कहा, “थोक विक्रेता टमाटर को 100 रुपये प्रति क्रेट के हिसाब से ले रहे हैं, क्रेट लगभग 25 किलो का होता है। यह एक बहुत बड़ा नुकसान है।

अगर दर 300 रुपये प्रति क्रेट के करीब रहती है, तो यह हमारे लिए न तो लाभ और न ही नुकसान की स्थिति होती है।” उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को इस मामले पर गौर करना चाहिए और अगर दरों में और कमी आती है तो सरकार को नुकसान की भरपाई करनी चाहिए।

Loading...

Check Also

रेलमंत्री वैष्णव ने महाकुम्भ – 2025 की तैयारियों का किया अवलोकन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयागराज / फाफामऊ / नई दिल्ली : रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com