ब्रेकिंग:

सीएम योगी ने विधान परिषद में ‘अब्बा जान’ शब्द को लेकर कसा तंज, सपा ने काटा हंगामा

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र आज मंगलवार से जारी है। इस दौरान सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर ‘अब्बा जान’ शब्द को लेकर तंज कसा और कहा कि यह शब्द कब से असंसदीय हो गया।

दरसअल आज मानसून सत्र के दौरान सीएम योगी विधान परिषद बोलते हुए कहा कि ‘अब्बा जान’ शब्द कब से असंसदीय हो गया। इस शब्द से समाजवादी पार्टी के लोगों को परहेज क्यों है।

सीएम योगी की इस टिप्पणी पर नेता विरोधी दल अहमद हसन ने आपत्ति जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की भाषा से तकलीफ पहुंची। सपा अपनी मांग पर अड़ी, फिर से सपा सदस्य वेल में पहुंच गए। सपा विधायकों ने इसे कार्रवाई से निकालने की मांग की।

इससे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी इस पर कड़ा विरोध जताते हुए कहा था कि मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि भाजपा के मुख्यमंत्री को अपनी भाषा पर संतुलन रखना चाहिए मैंने उनका इंटरव्यू सुना हमारा आपका मुद्दों पर झगड़ा हो सकता है लेकिन मुख्यमंत्री अपनी भाषा पर संयम रखें अगर वो मेरे पिता जी को कुछ कहेंगे तो मैं भी उनके बारे में कुछ कह सकता हूं, मेरे पिता जी के बारे में कहेंगे तो अपने पिता के बारे में भी सुनने के लिये तैयार रहें।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com