ब्रेकिंग:

गंगा-जमुनी तहजीब को बिगाड़ने की हो रही कोशिश: अखिलेश यादव

अशाेक यादव, लखनऊ। सपा के पूर्व प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने ध्वज रोहण कर जनता को बधाई दी, वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि भारत की पहचान को खत्म करने की कोशिश हो रही है। कुछ लोग पुरानी बातों में उलझाना चाहते हैं। लोगों को कोरोना काल में बेहाल छोड़ दिया गया।

यह लोग सात साल से उलझा रहे हैं। यह लोग सीमाओं पर मजबूती नहीं दिखा पा रहे हैं। जनता से जुड़ा कोई वायदा पूरा नहीं किया। हम जातीय जनगणना चाहते है। आबादी के हिसाब से हिस्सेदारी मिले। यह लोग जाति के नाम पर लड़ाना चाहते हैं।

अखिलेश यादव ने कहा कि सबको 15 अगस्त की बधाई देता हूं, उनको याद करना है जिनके बलिदान से आज़ादी मिली है। हमारे देश की पहचान यही है जहां अलग-अलग जाति, धर्म परंपराओं के लोग एक साथ रहते हैं लेकिन बीते कुछ साल से कुछ लोगों ने गंगा-जमुनी तहजीब को बिगाड़ने की कोशिश की, आज किसानों के सामने संकट है, अन्नदाता अपमानित हो रहा है और यहां अन्न महोत्सव मनाया जा रहा है।

अखिलेश यादव ने कहा कि  हमारे देश में नौजवानों की संख्या ज्यादा है ऐसे में उनके हाथों में रोजगार होना चाहिए, 7 सांल से सत्ता में बैठी सरकार उलझाए बैठी है।

सीमाओं पर सरकार ठीक से काम नहीं कर पा रही। 2022 के चुनाव में उतारना है हमने, इस सरकार ने कोई वायदा पूरा नहीं किया। आज देश चाहता है कि जातीय जनगणना हो। सपा चाहती है कि कास्ट सेंसस हो। ताकि योजनाओं का लाभ आबादी के लिहाज से मिल सके

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com