ब्रेकिंग:

भारतीय सेना के डीजीएमओ ले. जनरल रणबीर सिंह नॉर्दन कमांड के कमांडर होंगे

लखनऊ : भारतीय सेना के डीजीएमओ ले. जनरल रणबीर सिंह भारतीय सेना की सबसे महत्वपूर्ण माने जाने वाली नॉर्दन कमांड के कमांडर होंगे. ले.जनरल सिंह ले.जनरल देवराज अंबु का स्थान लेंगे. बता दें कि ले. जनरल देवराज अंबु को उप सेना प्रमुख के पद पर नियुक्त किया गया है. सेना की नॉर्दन कमांड के बारे में हम आपको बता दें कि यह इकलौती ऐसी कमांड है जो पाकिस्तान और चीन की सीमा पर किसी भी स्थिति से निबटने के लिए सबसे आगे होती है. नॉर्थन कमांड पाकिस्तान से साथ लगने वाली एलओसी और चीन के साथ लगने वाली एलएसी दोनों पर मुस्तैद रहती है. इसके साथ ही नॉर्थन कमांड जम्मू कश्मीर में आतंकवाद विरोधी कार्रवाई में भी अहम भूमिका निभाती है.

 

लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह इससे पहले पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक करने वाले सेना की मिलिट्री ऑपरेशन्स टीम के प्रमुख यानि डारेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशन्स (DGMO) थे. सितंबर 2016 में हुए उरी आतंकवादी हमले का बदला लेने के लिए सेना ने पाकिस्तान में घुसकर उसकी कई चौकियों को तबाह कर दिया था. इस सर्जिकल स्ट्राइक की घोषणा उस समय के डीजीएमओ ले.जनरल रणबीर सिंह ने ही की थी.

रक्षा सूत्रों के मुताबिक 23 मई को ले जनरल अंबु को उप सेना प्रमुख बनाए जाने के बाद से ही ऐसी खबर आ रही थी कि अंबु की जगह ले. जनरल रणबीर सिंह को नियुक्ति किया जाएगा. बता दें कि आगामी एक जून को ले. जनरल अंबु से जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ का पदभार ग्रहण करेंगे. ले. जनरल अंबु ने देश केी सबसे महत्वपूर्ण कमान के कमांडर का पदभार दिसंबर 2016 में संभाला था. वह आगामी 31 मद को ले जनरल शरत चंद के स्थान पर उप सेना प्रमुख का पदभार संभालेंगे. ले. जनरल चंद उसी दिन रिटायर होने वाले है.

Loading...

Check Also

संविधान की शपथ लेकर असंवैधानिक कार्य करना लोकतंत्र के लिए घातक – राम गोविंद चौधरी

लोकतांत्रिक व्यवस्था में सुधार की गुंजाइश या संविधान के नाम पर सिर्फ हंगामा खड़ा कर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com