अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी में होने वाले आगमी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों में भारतीय जनता पार्टी अभी से जुटी गई है। इसी कड़ी में आज शनिवार को राजधानी लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपा के जिला पंचायत अध्यक्षों व ब्लॉक प्रमुखों के सम्मेलन में शिरकत की। कार्यक्रम में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।
अपने संबोधन के दौरान सीएम योगी ने सभी ब्लॉक प्रमुखों व जिला पंचायत अध्यक्षों को निर्वाचन के लिए बधाई दी। इस दौरान उन्होंन कहा कि कोरोना महामारी के चलते पंचायत चुनाव टाले गए थे।
हमने कोरोना को भी नियंत्रित किया और पंचायत चुनाव भी कराए। इसके साथ ही उन्होंने कहा सूबे के अंदर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव किन परिस्थितियों में हुए हैं? सभी को पता है। 2 बार चुनाव स्थगित किए गए। नामांकन के दौरान कोरोना की दूसरी लहर की दस्तक हुई और वोटिंग के दौरान चरम पर पहुंच गई।
सीएम योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष ने कहा चुनाव रोकने चाहिए। उनको संवैधानिक प्रक्रियाओं से कोई लेना-देना है? सबसे बड़ा चुनाव सकुशल सम्पन्न हुए। 67 जिला पंचायत अध्यक्ष भाजपा के जीते। आम जनता ने तय कर लिया था कि हमें भाजपा को जिताना है क्योंकि हमें विकास के रास्ते पर आगे बढ़ना है।