ब्रेकिंग:

भाजपा ने अनुच्छेद 370 निष्प्रभावी होने की मनायी दूसरी वर्षगांठ, कहा- घाटी में आतंकवाद में आई गिरावट

श्रीनगर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जम्मू-कश्मीर में प्रभावी अनुच्छेद 370 के निष्प्रभावी होने की गुरुवार को दूसरी वर्षगांठ मनायी। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं जम्मू-कश्मीर प्रभारी तरुण चुग की मौजूदगी में सोनावर के चुरूच लेन में मुख्य समारोह आयोजित किया गया। समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद घाटी के विभिन्न हिस्सों से आये महिलाओं समेत 100 से अधिक नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रगान गाया और देशभक्ति के नारे लगाये।

इस मौके पर तरुण चुग ने कहा कि अनुच्छेद 370 और 35 ए के को निष्प्रभावी होने के बाद घाटी में आतंकवाद और पथराव में तेजी से गिरावट आयी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि भाजपा घाटी के लोगों की बेहतरी के लिए काम करेगी। दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग में महिलाओं सहित बड़ी संख्या में भाजपा समर्थक ‘तिरंगा रैली’ में शामिल हुए और बाद में खानाबल में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

यहां आयोजित कार्यक्रम में भाजपा नेता रुमीसा रफीक ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को हटाये जाने के बाद राज्य में विकास की गति तेज हुई है और समृद्धि बढ़ी हुई है। घाटी के युवा विकास और समृद्धि के पथ पर हैं और केंद्र ने उनके लिए कई योजनाओं की घोषणा की है। घाटी के अन्य हिस्सों में भी इसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये गये।

उल्लेखनीय है कि पांच अगस्त 2019 को केंद्र ने जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को निरस्त कर दिया था। इसके साथ ही तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों डॉ फारूक अब्दुल्ला, उनके पुत्र उमर अब्दुल्ला तथा महबूबा मुफ्ती सहित सैकड़ों की संख्या में अलगाववादी नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया था।

Loading...

Check Also

संविधान की शपथ लेकर असंवैधानिक कार्य करना लोकतंत्र के लिए घातक – राम गोविंद चौधरी

लोकतांत्रिक व्यवस्था में सुधार की गुंजाइश या संविधान के नाम पर सिर्फ हंगामा खड़ा कर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com