ब्रेकिंग:

लखनऊ: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, अब डाकघरों में भी मिलेंगे रेलवे टिकट

अशाेक यादव, लखनऊ। अब रेल यात्रियों को टिकट के लिए रेलवे स्टेशन पर लम्बी कतारों में लगने की जरूरत नहीं है। घर के पास मौजूद डाकघरों से रेलवे टिकटों का आरक्षण करवा सकते हैं। जल्द ही डाकघरों में रिजर्वेशन सेंटर खोले जाएंगे, जहां टिकटों की बुकिंग करवाई जा सकती है। रेलवे बोर्ड टिकटिंग व्यवस्था को आसान बनाने की जद्दोजहद में प्रयासरत है। ताकि यात्रियों को लम्बी कतारों से राहत दिलाई जा सके। दरअसल, रेलवे स्टेशन पर आरक्षण टिकटों के साथ-साथ तत्काल के टिकट बुक कराने के लिए लम्बी लाइनें लगती रही हैं।

हालांकि, कोरोना काल के दौरान यात्रियों की संख्या कम रही है, पर आम दिनों में यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ता है। इससे राहत दिलाने के लिए रेलवे प्रशासन ने डाकघरों में यात्रियों की बेहतर सुविधा के लिए रिजर्वेशन सिस्टम(पीआरएस) खोलने की योजना तैयार करवाई है। इसके लिए रेलवे व डाक विभाग के बीच सहमति बन चुकी है। इससे रेल टिकट के लिए लोगों को स्टेशन या रेल आरक्षण केन्द्र नहीं जाना होगा।

यह बात भी दीगर है कि 65 प्रतिशत टिकटों का आरक्षण भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम(आईआरसीटीसी) की वेबसाइट से बुक कराए जाते हैं। जबकि 35 फीसदी टिकटों की बुकिंग आरक्षण केंद्रों से होती है। इस नई योजना से केंद्रों तक जाने वाले यात्रियों को बड़ी आसानी व सुविधा मिलेगी। रेलवे की ओर से देश के 280 डाकघरों में पीआरएस खोलने की तैयारी है। इसमें सूबे में 23 डाकघरों में पीआरएस पहले चरण में बनाए जाएंगे। जिसमें राजधानी में जीपीओ व चौक डाकघर के नामों का चयन किया गया है।

Loading...

Check Also

दिल्ली में बीजेपी और आप के खिलाफ लहर, कांग्रेस की बनेगी सरकार : अलका लांबा 

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव में कालकाजी से अपनी उम्मीदवारी …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com