ब्रेकिंग:

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 77 नए मामले आए सामने, एक की हुई मौत

नई दिल्ली। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 77 नए मामले सामने आए तथा महामारी से एक और मरीज की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को जारी एक बुलेटिन में कहा गया कि संक्रमण की दर 0.10 प्रतिशत है। राष्ट्रीय राजधानी में 12 जुलाई को संक्रमण के 76 मामले सामने आए थे और संक्रमण की दर 0.11 प्रतिशत थी।

बुलेटिन के अनुसार सोमवार को 84 और लोग ठीक हो गए थे। दिल्ली सरकार ने मंगलवार को स्वास्थ्य बुलेटिन जारी नहीं किया था। बुलेटिन में कहा गया कि शहर में अब तक संक्रमण के 14,35,281 मामले सामने आ चुके हैं और 14,09,572 मरीज ठीक हो चुके हैं।  दिल्ली में कोविड-19 से अब तक 25,021 मरीजों की मौत हो चुकी है। महामारी से होने वाली मौत की दर 1.74 प्रतिशत है।

राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे में कुल 1,29,054 लाभार्थियों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया गया, जिसमें से 36,507 लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी गई। अब तक कुल 90,73,103 लाभार्थियों को टीका लगाया जा चुका है जिनमें से 21,31,907 लोगों को दूसरी खुराक भी दी गई है।

Loading...

Check Also

डॉ. रेखा चौधरी के द वर्ल्ड डिजिटल डिटॉक्स डे इवेंट में साहिल सलाथिया, अपेक्षा पोरवाल समेत अन्य सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : वर्ल्ड डिजिटल डिटॉक्स डे की संस्थापक और भारत की वेलनेस …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com