ब्रेकिंग:

प्रधानमंत्री मोदी 15 जुलाई को आएंगे काशी, करेंगे सौगातों की बारिश

अशाेक यादव, लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपने संदीय क्षेत्र वाराणसी में 15 जुलाई को अरबों रुपये की विकास परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को यहां उनके प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री गुरुवार को पूर्वाह्न करीब 11 बजे यहां पहुंचेंगे और बीएचयू परिसर के आईआईटी मैदान में आयोजित एक जनसभा में उद्घाटन एवं शिलान्यास के जरिये वाराणसी वासियों को 1500 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे।

मोदी अपराह्न करीब सवा 12 बजे शहर के सिगरा में स्थित वाराणसी इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर ‘रुद्राक्ष’ और उसके बाद करीब दो बजे बीएचयू अस्पताल के नवनिर्मित मातृत्व एवं शिशु शाखा का निरीक्षण करेंगे। लोकार्पण होने वाली बड़ी परियोजनाओं में ये दोनों शामिल हैं। अपने एक दिवसीय दौरे में निरीक्षण के बाद प्रधानमंत्री बीएचयू में जिले के चुनिंदा स्वास्थ्य अधिकारियों,चिकित्सकों एवं कर्मचारियों के साथ कोविड-19 की तैयारियों लेकर उनसे संवाद करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी, भारत-जापान की दोस्ती की मिसाल मानी जाने वाली 186 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित ‘रुद्राक्ष’ कन्वेंशन सेंटर के अलावा अपनी महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में शामिल 600 करोड़ रुपये से अधिक की निर्माणाधीन श्री काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर का भी निरीक्षण कर सकते हैं। शहर के बीचोबीच सिगरा स्थित नवनिर्मित‘रुद्राक्ष’ कन्वेंशन सेंटर जापान के सहयोग से बनाया गया है।

प्रधानमंत्री ने 14 जुलाई 2018 को एक जनसभा में 937 करोड़ रुपये की 33 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास के साथ कन्वेंशन सेंटर की नींव रखी थी। योगी ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्था (आईआईटी) मैदान के प्रस्तावित जनसभा एवं अन्य कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण कर मौके पर मौजूद मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल एवं जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा को आवश्यक निर्देश दिये।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वर्षा होने की स्थिति में मैदान पर किसी भी तरह से जलजमाव न हो, इसकी व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। लोगों को बैठने एवं पीने के पानी की समुचित व्यवस्था की जाये। श्री योगी के निरीक्षण के दौरान उनके सहयोगी नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, पर्यटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ0 नीलकंठ तिवारी, स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल, कई स्थानीय विधायक, पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश समेत कई जन प्रतिनिधि मौजूद थे।

Loading...

Check Also

संविधान की शपथ लेकर असंवैधानिक कार्य करना लोकतंत्र के लिए घातक – राम गोविंद चौधरी

लोकतांत्रिक व्यवस्था में सुधार की गुंजाइश या संविधान के नाम पर सिर्फ हंगामा खड़ा कर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com