ब्रेकिंग:

मिल्खा सिंह के जाने से गमगीन हुआ खेल जगत, सोशल मीडिया पर दी अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। भारत के महान फर्राटा धावक मिल्खा सिंह के निधन पर खेल जगत शोक में डूब गया है और सोशल मीडिया पर उन्हें श्रृद्धांजलि देने का सिलसिला जारी है। मिल्खा का कोरोना महामारी से एक महीने तक जूझने के बाद चंडीगढ के एक अस्पताल में कल देर रात निधन हो गया। भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली से लेकर महान फर्राटा धाविका पी टी उषा तक सभी ने सोशल मीडिया पर उन्हें भावभीनी श्रृद्धांजलि दी।

पी टी उषा: मेरे आदर्श और प्रेरक मिल्खा सिंह जी के निधन के बाद दुख के काले बादल छा गए हैं। जुझारूपन और कड़ी मेहनत की उनकी कहानी ने लाखों को प्रेरित किया और आगे भी करती रहेगी। उषा स्कूल के छात्रों की ओर से उन्हें श्रृद्धांजलि।

सौरव गांगुली: इस खबर से बहुत आहत हूं। आरआईपी, भारत के महानतम खिलाड़ियों में से एक। आपने युवा भारतीयों को एथलीट बनने के सपने दिये। आपको करीब से जानने का सौभाग्य मुझे मिला ।

एम सी मैरीकॉम: हमारे राष्ट्रीय नायक और लीजेंड श्री मिल्खा सिंह जी के निधन से दुखी हूं । शोक संतप्त परिवार को मेरी हार्दिक संवेदनाएं। आरआईपी मिल्खा सिंह ।

शुभंकर शर्मा: मिल्खा अंकल नहीं रहे। विश्वास ही नहीं होता। चंडीगढ अब पहले जैसा नहीं रहेगा। अपने जीवन के विभिन्न मोड़ पर उनसे मिलने और प्रेरित होने का सौभाग्य मिला। हर बार उनसे एक नई सीख मिली। उनका व्यक्तित्व ही ऐसा था।

हिमा दास: विश्व चैम्पियनशिप अंडर 20 खिताब और एशियाई खेलों में पदक जीतने के बाद मुझे मिल्खा सर ने फोन किया था। उन्होंने कहा था कि हिमा मेहनत करती रहो, तुम्हारे पास समय है और तुम विश्व स्तर पर भारत के लिए पदक जीत सकती हो। आपका सपना पूरा करने की कोशिश करूंगी सर।

जसप्रीत बुमराह: एक नायक, एक प्रेरणा, एक लीजैंड। वह आने वाली पीढियों को प्रेरित करते रहेंगे। आरआईपी मिल्खा सिंह सर।

ऋषभ पंत: भारत एक महानायक और प्रेरणा के स्रोत को विदा दे रहा है। आप आने वाली पीढ़ी के खिलाड़ियों को प्रेरित करते रहेंगे।

वीरेंद्र सहवाग: महान व्यक्ति मिल्खा सिंह जी का शरीर हमारे बीच नहीं रहा लेकिन मिल्खा नाम हमेशा हौसले और इच्छाशक्ति का परिचायक रहेगा। क्या शानदार इंसान थे। उनके परिवार को मेरी संवेदनाएं। ओम शांति

शिखर धवन: आरआईपी मिल्खा सिंह जी। आपने ऐसी विरासत छोड़ी है जो भारतीय खिलाड़ियों की पीढियों को प्रेरित करेगी।

युवराज सिंह: मिल्खा सिंह जी के निधन की खबर से दिल टूट गया है। उनकी जिंदगी और उपलब्धियां लाखों को प्रेरित करेंगी और इन यादों में वह अमर रहेंगे। परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।

वीवीएस लक्ष्मण: लीजेंड मिल्खा सिंह जी के निधन से दुखी हूं। उनकी विरासत पीढ़ी दर पीढ़ी अमर रहेगी। परिवार और प्रशंसकों को मेरी सांत्वना।

Loading...

Check Also

भारतीय सेना की मध्य कमान ने 16 दिसंबर को “विजय दिवस” की 53वीं वर्षगांठ मनाई

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : 1971 के भारत-पाक युद्ध में सैनिकों की वीरता और …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com