अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनावों की अधिसूचना मंगलवार को जारी कर दी, कार्यक्रम के अनुसार तीन जुलाई को मतदान होगा। राज्य निर्वाचन आयुक्त के अनुसार जिला पंचायत अध्यक्ष विभिन्न जिलों की जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्यों में से चुने जाते हैं ।
अधिसूचना के मुताबिक 26 जून को नामांकन होगा, इसी दिन नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 29 जून है। मतदान तीन जुलाई को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक होगा, इसके बाद मतगणना प्रारंभ की जाएगी। उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में चार चरणों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मत डाले गए थे।
ग्रामीण राजनीति की धुरी माने जाने वाले इस चुनाव में सत्तारूढ भाजपा और सपा समेत अन्य विपक्षी दलों की कड़ी परीक्षा होगी। हालांकि मुख्य मुकाबला भाजपा और सपा के बीच है जिसमें भाजपा फिलहाल आगे दिख रही है। आगामी 15 जून से 3 जुलाई के मध्य यूपी में चुनाव होंगे। जानकारी के मुताबिक,जिला पंचायत अध्यक्ष की कुल सीटें 75 पद हैं जिनमें 6 पद महिलाओं के लिए आरक्षित है। अनुसूचित जाति के लिए 16 पद रिजर्व है,तो वहीं पिछड़ी जाति के लिए 20 पद और महिलाओं के लिए 7 पद आरक्षित हैं।