ब्रेकिंग:

कानपुर हादसे के पीड़ित परिवारों को 5-5 लाख रुपये की सहायता और घायलों का उपचार कराए सरकार- अजय कुमार लल्लू

राहुल यादव, लखनऊ। कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र स्थित हाइवे पर मिनी बस व विक्रम में हुई भिड़ंत में 16 लोगो की दर्दनाक मौत पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिजनों के साथ कांग्रेस खड़ी है,उन्हें हर सम्भव सहयोग का प्रयास किया जाएगा।मार्ग दुर्घटना में मृतको के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता व घायलों के उचित उपचार के साथ 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की सरकार से मांग करते हुए उन्होंने कहा  की असमय दुःखद मौतें किसी भी परिवार के लिये असहनीय होता है,परिवार टूट और बिखर जाते है।ऐसी परिस्थितियों में मानवीय संवेदना के साथ सरकार को मृतको के परिजनों व घायलों की भरपूर मदद करनी चाहिये । प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अशोक सिंह ने कानपुर के सचेंडी इलाके की मार्ग दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मृतको के परिजनों को भरपूर सहायता के साथ उनके बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी राज्य सरकार को लेनी चाहिये।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com