अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पुलिस ने बड़ा फैसला लिया है। पुलिस ने ई-रिक्शा चलाने वाले और व्यापारियों को लॉकडाउन हटने पर अपनी-अपनी दुकानें खोलने की अनुमति दे दी है। लेकिन इसके साथ ही कुछ शर्तें भी रखी गई हैं।
बुलंदशहर पुलिस ने मार्केट में घूम-घूम कर व्यापारियों से अपील की है कि जिनकी उम्र 45 साल से अधिक है और जिन्होंने कोरोना वायरस का टीका लगवा लिया है, सिर्फ उन्हीं लोगों को लॉकडाउन हटने पर अपनी-अपनी दुकानें खोलनी की अनुमति दी जाएगी। सभी को कोविड नियमों का पालन करना होगा।
इसके साथ ही पुलिस ने ये चेतावनी भी दी है कि जिन व्यापारियों की उम्र 45 साल अधिक है और जिन्होंने कोरोना का टीका नहीं लगवाया है, उन्हें प्रतिष्ठान पर बैठने नहीं दिया जाएगा। दरअसल, उत्तर प्रदेश में अभी भी कोरोना वायरस के रोज सैकड़ों मामले सामने आ रहे हैं। साथ ही कई मरीजों की मौत भी हो रही है। यही वजह है कि पुलिस ने यह फैसला लिया है।