अशाेक यादव, लखनऊ। आम आदमी पार्टी ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि यह कैसा जीरो टॉलरेंस है? ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र पर छोटे भाई को असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी दिलाने वाले बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सतीश द्विवेदी पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
यूपी प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि यूपी की सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए सफाईकर्मियों पर लाठीचार्ज करवाती है और अवैध शराब का कारोबार नहीं रोक पाती है।
उन्होंने कहा कि मंत्री पर अब तक कोई कार्रवाई न किया जाना यह बताता है कि पूरी सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। उन्हें तत्काल बर्खास्त किया जाए। संजय सिंह ने एक बयान जारी कर कहा कि यूपी की सरकार तानाशाह है।
लखनऊ में सफाई कर्मी की कार से कुचलकर मौत के बाद प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मचारियों पर लाठीचार्ज की घटना की भर्त्सना कर करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव के समय प्रधानमंत्री इन सफ़ाईकर्मियों का पैर धुलते हैं लेकिन यूपी में उन्हें लाठियों से बर्बरतापूर्वक पीटा जाता है।
राज्यसभा सांसद ने अवैध शराब से हो रही मौतों का मामला उठाते हुए मुख्यमंत्री पर सीधा निशाना साधा। कहा कि उत्तर प्रदेश में अवैध शराब पीने के कारण सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है। हर मामले में जांच बैठ जाती है, लेकिन आज तक दोषियों को कोई सज़ा नहीं मिली।