अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी में आबकारी विभाग और क्षेत्रिय पुलिस की लापरवाही के चलते जहरीली शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। यही कारण है हर दर्जनों के मौतों के बाद सिस्टम सोया रहता है। ताजा मामला यूपी के अलीगढ़ का है, जहां जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत हो गयी हैं, वहीं इस घटना की जानकारी होते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी डीएम व आबकारी विभाग समेत गृह विभाग के अधिकारियों को कड़ी फटकर लगाते हुए रिपोर्ट तलब की है।
गौरतलब है कि अलीगढ़ लोधा थाना क्षेत्र के गांव करसुआ में शराब पीने से 14 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही दस से अधिक लोगों की हालत गंभीर है। इन सभी ने गरुवार को शराब खरीदी थी। देर शाम इन सभी ने शराब का सेवन किया। इसके बाद से इनकी हालत बिगडऩे लगी। पुलिस ने शराब ठेका अपने कब्जे में ले लिया है। जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया है कि शराब के सेवन के बाद जान गंवाने वालों ने गांव ही ठेके से शराब खरीद कर पी थी। मृतकों में दो करसुआ में एचपी गैस बॉटलिंग प्लांट के ड्राइवर हैं।
शराब से मौत का मामला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तेवर बेहद सख्त हैं। उन्होंने गृह तथा आबकारी विभाग के शीर्ष अधिकारियों को अपने सरकारी आवास पर तलब किया जा रहा है। माना जा रहा है कि शाम तक कुछ बड़ा एक्शन हो सकता है। मुख्यमंत्री ने, इस मामले में हर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। माना जा रहा है कि इस प्रकरण में सभी दोषी के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई हो सकती है।
डीएम चंद्रभूषण सिंह समेत प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। मामले की जांच का आदेश दिए है। डीएम ने अब आठ लोगों के मरने की पुष्टि की है। इनमे पांच करसुआ, एक अंडला व दो ट्रक ड्राइवर हैं। आशंका व्यक्त की जा रही है कि मृतकोंं की संख्या अधिक हो सकती है। वहीं जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने आठ लोगों के मरने की पुष्टि की है। जबकि हंगामा कर रहे लोग मरने वालों की संख्या अधिक बता रहे हैं। सभी अलग-अलग गांवों से हैं, पुलिस इनकी सही जानकारी जुटाने में लगी है।
इस्लामुद्दीन 65 वर्ष, राजेश कुमार 35 वर्ष, महेशपाल 40 वर्ष, सुनील 28 वर्ष,अवनीश 34 वर्ष, लल्लन 50 वर्ष, महेश 45 वर्ष, ओमप्रकाश, सोनपाल, पप्पू निवासी करसुआ, लोधा, ओम दत्त रावत, विजेंद्र प्रकाश रावत, रंजीत हैं।