राहुल यादव, लखनऊ।कोरोना महामारी के दौर में जहां एक ओर कालाबाजारी करके लोग अपनी जेबें भरने में लगे हैं, तो दूसरी ओर कुछ ऐसे लोग भी हैं जो लोगों की मदद के लिए जी जान से लगे हुए हैं। ऐसे ही पुनीत कार्य में लगा हुआ है लखनऊ का राणा इंटरनेशनल होटल।लखनऊ के लालबाग में स्थित होटल राना भी इस कोरोना महामारी काल में लोगों की मदद में लगा हुआ है। जो जरूरमंदों को निशुल्क भोजन उपलब्ध करा रहा है।
ये पूरी टीम की ओर से जिसमें हिमांशु, प्रतीक, गोविंदा, उदित नारायन, अनुराग व अन्य साथी गण इस करोना काल में लगातार जरूरतमंदों को भोजन कराने का कार्य कर रहे हैं।उनका कहना है कि पिछले साल लॉक डाउन के दौरान भी इन लोगों ने प्रवासियों के लिए भी भोजन पानी की व्यवस्था की थी।
साथ ही लोगों से भी अपील कर रहे हैं कि वेे भी जितना हो सके इस आपातकालीन समय में जरूरतमंदों की मदद करने के लिए आगे आएं। यदि कोई भी उनके इस काम में सहयोग करना चाहे तो वो भी इनका साथ दे सकता है।