ब्रेकिंग:

सेवा दिवस के रुप में मनाई पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि

राहुल यादव, भोपाल। आधुनिक भारत के निर्माता भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधीकी पुण्य तिथी भोपाल में सेवा दिवस के रुप में मनाई गई। पूर्व मंत्री एवं विधायक पीसी शर्मा, जिलाध्यक्ष कैलाश मिश्रा ने हबीबगंज थाना स्थित प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर विधायक शर्मा ने मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव जी के व्यक्तित्व व कृतित्व से प्रेरणा लेने का संकल्प दिलाया। इस मौके पर विधायक पीसी शर्मा, जिलाध्यक्ष कैलाश मिश्रा, राजकुमार सिंह, हुकुमचंद मौजूद रहे। इसके बाद कांग्रेसजनों ने पुलिस कंट्रोल रुम के पास उद्यान में स्थापित राजीव प्रतिमा पर भी माल्यार्पण कर याद किया।


पूर्व मंत्री एवं विधायक पीसी शर्मा ने 1250 जेपी अस्पताल परिसर में हम लोग शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति के सहयोग से गरीब, मजदूरों और अस्पताल में इलाज कराने आये मरीजों के परिजनों को भोजन के पैकेट वितरित किए। उन्होने जरुरतमंद कोरोना पीडित परिवार के सदस्यों को पीपीई किट और मास्क भी वितरित किए। इस मौके पर विधायक शर्मा ने कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. प्रधानमंत्री राजीव गांधी का बलिदान आज हमने सेवा दिवस के रुप मनाकर जरुरतमंदो की सेवा का संकल्प लिया है। आज हमने लॉक डाउन में परेशान लोगों की मदद की, गरीबों को भोजन कराया, पीपीई किट और मास्क का वितरण किया। शर्मा ने सभी से कोरोना गाइड लाइन का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि सावधानी में ही हमारी सुरक्षा है इसलिए मास्क हमेशा पहने, दो गज की दूरी बनाये रखे और समय समय पर अपने हाथों को सैनेटाइज करते रहे जिससे आप कोरोना से बचे रहे। इस मौके पर नीतेश नेमा, राकेश यादव,  राहुल गजभिये, मुनिन्द्र सिंह, एडवोकेट राकेश सेन, धर्मेन्द्र राय मिंटू, अमित सोनी,जितेन्द्र ढोके, यशवंत सिन्ह राजपूत मौजूद रहे।

Loading...

Check Also

मजबूरियों में दम तोड़ता बचपन…. : अतुल मलिकराम

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : एक सर्द सुबह बस स्टेशन पर बैठा मैं अपनी बस …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com