अशाेक यादव, लखनऊ। इस वक्त की सबसे बड़ी खबर उत्तर प्रदेश से आ रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऐसे हर कर्मचारी के परिवार को आर्थिक मदद और नौकरी दिलाने का आदेश दिया है जिसकी मौत चुनाव ड्यूटी के दौरान हुई हो।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश के मुख्य सचिव और अपर मुख्य सचिव पंचायती राज को निर्देश दिया कि वे राज्य निर्वाचन आयोग से संवाद कर यह सुनिश्चित कराएं।
उन्होंने कहा कि हर मौत दु:खद है। सरकार की संवेदना हर नागरिक के साथ है। मुख्यमंत्री के इस निर्देश की जानकारी उनके मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार ने दी।
गौरतलब है कि एक ओर जिलाधिकारियों की ओर से भेजी गई रिपोर्ट के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने सिर्फ तीन शिक्षकों के जान गंवाने की बात कही तो दूसरी तरफ शिक्षक संगठनों ने 1600 से अधिक मौतों का दावा किया है।
इसे लेकर सपा-बसपा और कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दल सरकार पर निशाना साध रहे हैं। अब सीएम योगी ने इस मामले में सीधे दखल दिया है। उन्होंने मुख्य सचिव और अपर मुख्य सचिव पंचायती राज को निर्देश दिया कि वो राज्य निर्वाचन आयोग से संवाद कर ऐसे हर कर्मचारी के परिवार को आर्थिक सहायता और नौकरी दिलाएं, जिनकी चुनाव ड्यूटी के दौरान मौत हुई।