रोम। दूसरी सीड स्पेन के राफेल नडाल ने विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच को तीन सेटों के संघर्ष में रविवार को 7-5, 1-6, 6-3 से हराकर रिकॉर्ड 10 वीं बार इटेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। नडाल ने इस तरह रिकॉर्ड बराबरी करने वाला 36वां एटीपी मास्टर्स 1000 खिताब जीता और इस मामले में जोकोविच की बराबरी पर आ गए।
नडाल और जोकोविच के बीच इटालिया ओपन का फाइनल मुकाबला दो घंटे 49 मिनट तक चला। पहले सेट में दोनों खिलाड़ियों के बीच ज्यादा कड़ी टक्कर हुई। लेकिन आखिरी दो सेट में नडाल ने जोकोविच को वापसी का कोई मौका ही नहीं दिया। इस मुकाबले में नडाल ने 7-5, 1-6, 6-3 से हराकर इटालियन ओपन का फाइनल जीत लिया नडाल ने इटैलियन ओपन के फाइनल में चौथी बार नोवाक जोकोविच को हराया।
अगले हफ्ते से शुरू हो रहे फ्रेंच ओपन के फाइनल से पहले इस मुकाबले को तैयारी के लिए लिहाज से अहम माना जा रहा था। इसमें स्पेन के राफेल नडाल जोकोविच पर भारी पड़े। इससे पहले पिछली बार भी 2020 फ्रेंच ओपन के फाइनल दोनों भिड़े थे। तब नडाल ने जोकोविच को हराकर 20वां ग्रैंडस्लैम जीता था। फ्रेंच ओपन 24 मई से 13 जून तक खेला जाना है। दोनों के बीच यह 57वां मैच था। जोकोविच ने 29 और नडाल ने 28 मैच में जीत हासिल की। यानी अभी भी जीत के मामले में जोकोविच आगे हैं।