ब्रेकिंग:

ताउते तूफान भारी बारिश और तेज हवाओं के साथ ले सकता है एंट्री, 5 राज्यों में बचाव दल की 50 से ज्यादा टीमें तैनात

नई दिल्ली। अरब सागर में बने दबाव के क्षेत्र बनने की वजह से भारत पर एक बार फिर से चक्रवाती तूफन का खतरा मंडरा गया है। चक्रवाती ताउते तूफान मंगलवार शाम तेज हो गया और गुजरात के तट और केंद्र शासित प्रदेश दमन और दीव, दादरा और नगर हवेली की ओर बढ़ गया है। इन जगहों को चक्रवात की निगरानी में रखा गया है।

यह चक्रवाती तूफान ऐसे समय में आया है जब भारत कोविड -19 महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है। वायरस के कारण हर रोज लाखों लोग संक्रमित हो रहे हैं और हजारों लोगों की जानें जा रही हैं। अब चक्रवाती तूफान ने भी देश की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। पहले से तैयारी करते हुए देश में केरल, गुजरात समेत देश के पांच राज्यों में बचाव दल की 50 से ज्यादा टीमें तैनात की गई हैं।

गुजरात के अलावा चक्रवात तौकता के मुंबई के पास अरब सागर से गुजरने की उम्मीद है, भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि अगर ऐसा होता है तो शहर में बारिश और तेज हवाएं आने की सबसे अधिक संभावना है।

एक वर्चुअल मीटिंग में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को जानकारी देते हुए, भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि चक्रवात से BMC परिसर को कोई खतरा नहीं है। हालांकि, क्योंकि यह मुंबई के पास समुद्र से होकर गुजरेगा, इसका असर बारिश और तेज हवाओं के साथ होने की सबसे अधिक संभावना है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, चक्रवाती तूफान के “बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान” के रूप में आगे बढ़ने और 18 मई के आसपास पोरबंदर और नलिया के बीच गुजरात तट को पार करने के साथ उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है।

मौसम विभाग ने पश्चिमी तट पर गुजरात और अन्य राज्यों में मछली पकड़ने के संचालन को पूरी तरह से निलंबित करने की सिफारिश की है। इसने रेल और सड़क यातायात के नियमन के लिए भी कहा है और लोगों को घर के अंदर रहने की सलाह दी है।

Loading...

Check Also

संविधान की शपथ लेकर असंवैधानिक कार्य करना लोकतंत्र के लिए घातक – राम गोविंद चौधरी

लोकतांत्रिक व्यवस्था में सुधार की गुंजाइश या संविधान के नाम पर सिर्फ हंगामा खड़ा कर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com