अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 281 और लोगों की मौत हो गई तथा 17775 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग ने बृहस्पतिवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित 281 और मरीजों की मौत हो गयी और राज्य में अब तक इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 16646 हो गई है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 12 दिनों के दौरान राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों की संख्या में एक लाख छह हजार की गिरावट आई है और प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण से उबरने का प्रतिशत अब बढ़कर 86 हो गया है।
उन्होंने बताया कि पिछले 30 अप्रैल को प्रदेश में उपचाराधीन कुल मामलों की संख्या 310000 थी जो इस वक्त घटकर दो लाख चार हजार 658 हो गई है। प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 17775 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 253000 से ज्यादा नमूनों की जांच की गई। राज्य में अब तक चार करोड़ 39 लाख नमूनों की जांच की जा चुकी है।