ब्रेकिंग:

दिल्ली: एक माह में सबसे कम 17 प्रतिशत पर आई संक्रमण की दर, 13,287 नए मामले, 300 मौतें

नई दिल्ली। दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 13,287 नए मामले सामने आए और 300 से अधिक रोगियों की मौत हो गई। हालांकि संक्रमण की दर 17 प्रतिशत पर आ गई है जोकि एक माह में सबसे कम है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

विभाग के अनुसार मंगलवार को राजधानी में कुल 78,035 लोगों के नमूनों की जांच की गई, जिसमें से 13,287 लोग संक्रमित पाए गए। इनमें 63,315 आरटीपीसीआर/सीबीएनएएटी/ट्रूनेट जांचें शामिल है।

स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि इस अवधि के दौरान 14,071 लोग संक्रमण से उबरे हैं। फिलहाल उपचाराधीन रोगियो की संख्या 82,725 है, जो एक दिन पहले 83,809 थी। 49,974 रोगी घरों में पृथकवास में हैं। राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या 13,61,986 पर पहुंच गई है जबकि कुल 20,310 रोगी दम तोड़ चुके हैं।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार 12.58 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोविड-19 रोगियों के लिये अस्पतालों में 23,202 बिस्तर हैं, जिनमें से 4,469 खाली हैं।

Loading...

Check Also

बेंगलुरु की छाया एम. वी. ने जीता एसबीआई लाइफ स्पेल बी सीजन 14 में ‘स्पेल मास्टर ऑफ इंडिया’ का खिताब

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, कोलकाता : मिर्ची की पहल पर भारत की सबसे प्रतिष्ठित स्पेलिंग …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com