ब्रेकिंग:

कौन होगा असम का अगला मुख्यमंत्री? सोनोवाल, सरमा ने नड्डा, शाह से की दिल्ली में मुलाकात

नई दिल्ली। असम के नए मुख्यमंत्री को लेकर लगाई जा रही अटकलों के बीच राज्य में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं सर्बानंद सोनोवाल और हिमंत बिस्व सरमा ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से यहां शनिवार को मुलाकात की। एक के बाद एक कर कई बैठकों के बाद हिमंत बिस्व सरमा ने संवाददाताओं से कहा कि भाजपा के असम विधायक दल की बैठक गुवाहाटी में रविवार को होने की संभावना है और अगली सरकार से संबंधित सारे सवालों के वहां जवाब दिये जाएंगे।

भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने असम में अगली सरकार के नेतृत्व को लेकर चर्चा करने के लिए शुक्रवार को असम के निवर्तमान मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल एवं स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व सरमा को दिल्ली बुलाया था। नड्डा के निवास पर असम के दोनों नेताओं शाह और भाजपा महासचिव (संगठन) बी एल संतोष और पार्टी अध्यक्ष के बीच तीन दौर की बैठकें हुई हैं। ये बैठकें चार घंटे से अधिक समय तक चलीं। पहले दो दौर की बैठकों में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने असम के दोनों नेताओं के साथ अलग-अलग बैठक की। तीसरे और अंतिम दौर में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने दोनों नेताओं से एक-साथ बातचीत की।

इन बैठकों में असम में अगली सरकार के गठन और अगले मुख्यमंत्री का विषय मुख्य रूप छाया रहा। सोनोवाल और सरमा नड्डा के निवास पर अलग-अलग पहुंचे लेकिन बैठक के बाद दोनों एक ही कार में साथ निकले। असम के सोनोवाल-कछारी आदिवासी समुदाय से संबंध रखने वाले सोनोवाल और उत्तर पूर्व लोकतांत्रिक गठबंधन के संयोजक सरमा मुख्यमंत्री पद के मजबूत दावेदार हैं।

भाजपा ने असम में चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पद के अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की थी। उसने 2016 विधानसभा चुनाव में सोनोवाल को इस पद के उम्मीदवार के रूप में पेश किया था और चुनाव जीता था। इसी के साथ पूर्वोत्तर में भगवा दल की पहली सरकार गठित हुई थी।

इस बार पार्टी कहती रही कि वह चुनाव के बाद फैसला करेगी कि असम का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। भाजपा ने 126 सदस्यीय असम विधानसभा में 60 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि उसकी गठबंधन सहयोगी असम गण परिषद से नौ और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल ने छह सीटें जीतीं।

Loading...

Check Also

संविधान की शपथ लेकर असंवैधानिक कार्य करना लोकतंत्र के लिए घातक – राम गोविंद चौधरी

लोकतांत्रिक व्यवस्था में सुधार की गुंजाइश या संविधान के नाम पर सिर्फ हंगामा खड़ा कर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com